नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के शिष्टमंडल ने कुलपति प्रो. एन के जोशी कुमाऊँ विश्वविद्यालय से मुलाकात कर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया । कूटा ने पुष्प गुच्छ भेट कर कुलपति को उत्तराखंड रत्न पुरुस्कार मिलने पर तथा दीक्षांत समारोह 27मई 2022 को आयोजित करने पर शुभकामनाएं दी । कूटा शिष्टमंडल ने कहा कि विश्वविद्यालय के तीन दर्जन से अधिक प्राध्यापको के प्रमोशन लंबे समय से लंबित है जिन पर अविलंब कार्यवाही की जाय। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनयम 2010 को राज्यपाल के यहां से विश्वविद्यालय के लिए अंगीकृत करने की सहमति दी जा चुकी है जिसके अनुसार प्राध्यापको को अग्रिम वेतन वृद्धि देने का रास्ता साफ हो गया है जिसके लिए  कुलपति  से आदेश करने के लिए आग्रह किया। कूटा ने कहा कि विश्वविद्यालय में संविदा तथा अतिथि व्याख्याता वर्षों से कार्यरत हैं ,इनमें से कई संविदा प्राध्यापक विगत 5 से 15 वर्षों से कार्यरत है उनकी समस्या का समाधान करने के लिए सकारात्मक कार्यवाही की जाय। संविदा/अतिथि प्राध्यापकों का वेतन 57700/ अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नितमसे इनका वेतन न्यूनतम 50,000/ प्रतिमाह नियत किया है। व्याख्याताओं का वेतन 57700/ प्रतिमाह करने के लिए राज्य सरकार से निवेदन किया जाय। रिफ्रेशर तथा अभिविन्यास कोर्स से छूट के शासनादेश को लागू करते हुए उससे लाभान्वित प्राध्यापको का आदेश जारी किया जाय जिससे पूर्व में कार्यपरिषद ने अनुमोदित कर दिया है। ग्रीष्म अवकाश ब्रेक सहित खाली आवास आवंटित करने को कहा ।कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल (कूटा) के शिष्टमंडल में प्रो0ललित तिवारी अध्यक्ष डाॅ0विजय कुमार ,कोषाध्यक्ष डॉ0नीलू लोधियाल, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ0प्रियंका रूवाली, डॉ0दीपिका गोस्वामी, डॉ0सुहैल जावेद, डॉ0गगन होती इत्यादि रहे।

ALSO READ:  रामनगर के कोतवाल अरुण सैनी व एस आई जोगा सिंह के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश । प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश एन डी पी एस एक्ट नैनीताल की कोर्ट ने किए है आदेश ।
Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page