(एस आर चन्द्रा) भिकियासैंण(अल्मोड़ा)।उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड चौखुटिया स्थित मासी-परथोला सड़क की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का धरना और क्रमिक अनशन ने आमरण अनशन का रूप आज से ले लिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मासी से परथोला के लिए -6 किलोमीटर सड़क को स्वीकृत किया गया था, जिसको बनाने का काम एक वर्ष पहले शुरू कर दिया गया, लेकिन -1 किलोमीटर रोड काटने के बाद रोड के निर्माण कार्य पर विराम लगा दिया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पीएमजीएसवाई मासी परथोला सड़क निर्माण से निकटम सभी ग्राम सभाओं को बाजार,हॉस्पिटल, स्कूल और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सहूलियत मिलेगी। अभी 6किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 2 से 3घंटे का समय लगता है, लेकिन यदि सड़क निर्माण कार्य समय पर पूरा होता तो स्थानीय ग्रामीणों,ग्रामीण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बाजार,हॉस्पिटल,स्कूल आदि तक पहुंचने में कम से कम समय लगता और सफर आसान भी हो सकता था, लेकिन सरकार और प्रशासन के ढुलमुल रवैए के चलते सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया। मासी परथोला पीएमजीएसवाई रोड को अधूरे में रोक दिए जाने से नाराज स्थानीय ग्रामीण बीते 20दिनों से धरने और क्रमिक अनशन पर बैठे हुए थे। उन्होंने सरकार और प्रशासन को लिखित रूप से आगाह किया था कि यदि ग्रामीणों की उचित मांगों को समय रहते नहीं माना गया तो उनको अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए चक्का जाम और आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा। सूत्रों के हवाले से खबर है कि राजनेताओं प्रशासन और सरकार के नुमाइंदों के बीच बैठकों का दौर जारी है। लेकिन उनकी मांगों पर सहमति नहीं हो सकी। आंदोलकारियों ने अपने पूर्व योजना के तहत आज मंगलवार को आंदोलकारियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। आमरण अनशन में परथोला ग्रामसभा के मूल निवासी और वरिष्ठ पत्रकार कुन्दन, शासन -प्रशासन की उदासीनता से नाराज होकर आमरण अनशन में बैठ गए हैं।आमरण अनशन के समर्थन के लिए शिवदत्त जुयाल, हीरा बल्लभ जुयाल, करण बलोदी, प्रकाश चंद, सुंदरसिंह, सीता राम, राम सिंह बंगारी, आनंद सिंह बंगारी, उमेदराम,प्रताप सिंह,सीमाबाला,प्रेम सिंह बंगारी, गोपाल सिंह, प्रेम प्रकाश,ललित कुमार,भगवत लाल, भवानी लाल,मनीराम,गोपाल सिंह बंगारी,लीला देवी, जयंती देवी,हरिदत्त, गुसाईं राम,आनंद सिंह,दयासागर,बचीराम,अंबादत्त,बद्रीलाल वर्मा,किशोर वर्मा,रमोती देवी,चना देवी,कमला देवी,भावना, भावना जुयाल,भगवती देवी,मालती देवी,धनराम,जसवंत राम,चंपा देवी,गीता देवी,चंद्रशेखर,हरीश सिंह,हीरा सिंह रावत,किशोर वर्मा, मोहनी देवी, भवानी दत्त, जीवन लाल वर्मा, विवेक बंगारी, सुरेंद्र कुमार कोहली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।