नैनीताल । नैनीताल के जाने माने रंगकर्मी व कांग्रेस नेता सुरेश गुरुरानी का मंगलवार की सुबह देहरादून में निधन हो गया । वे करीब 80 वर्ष के थे ।
सुरेश गुरुरानी के मित्र कांग्रेस नेता डॉ0 रमेश पांडे ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि वे दो दिन पूर्व बी डी पांडे अस्पताल में भर्ती हुए थे । जहां से उन्हें जौलीग्रांट देहरादून ले जाया गया था । जहां आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया । उनके पुत्र, पुत्री व पत्नी भी साथ में हैं । उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाना है । यहां मल्लीताल में उनके भाई की कृष्णा ज्वेलर्स नाम से दुकान है ।
सुरेश गुरुरानी नैनीताल के प्रसिद्ध रंगकर्मी रहे हैं । उन्होंने कई नाटकों का निर्देशन भी किया है । उनकी कई कहानियां समय समय पर विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में छपती रही हैं । कांग्रेस के वे यूथ कांग्रेस सहित कांग्रेस के कई पदों में रहे । पर्यावरण के क्षेत्र में उनका सराहनीय योगदान रहा । उत्तराखण्ड आंदोलन के वे अग्रणी नेता थे । उनके निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक जताया है ।