नैनीताल । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर प्रह्लाद सिंह  का  सोमवार को उनके आवास देहरादून में आकस्मिक निधन हो गया है । उनके निधन पर राज्य कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली, पूर्व अध्यक्ष बहादुर बिष्ट, सहित परिषद के अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है । राज्य कर्मचारी महासंघके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जी सी उप्रेती ने भी प्रह्लाद सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त किया है ।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रह्लाद सिंह के निधन पर आज कर्मचारी नेताओं द्वारा वर्चुअल बैठक कर गहरा शोक व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नैनीताल के संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट ने कहा कि ठा. प्रह्लाद सिंह की मृत्यु से राज्य के कर्मचारियों को एक अपूरणीय क्षति हुई है। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष असलम अली ने कहा कि ठा. प्रह्लाद सिंह ने कर्मचारियों के हितों के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। बैठक में परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल ने कहा कि ठा. प्रह्लाद सिंह के कुशल नेतृत्व में किए गए आंदोलन की परिणिति ही है कि आज समाज में कर्मचारी वर्ग एक सम्मान की स्थिति में है। बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारी नेताओं ने कहा कि वर्ष 2013 में उनके कुशल नेतृत्व में किए गए ऐतिहासिक आन्दोलन से तत्कालीन सरकार को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था तथा कर्मचारी वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका का सरकार को एहसास कराया। सभी ने उनके द्वारा किए गए कार्य को याद कर उनके देहावसान पर गहरा दुख व्यक्त किया।
वर्चुअल बैठक में परिषद के कोषाध्यक्ष रमेश कनवाल , तनवीर असगर, शशि वर्धन, कमल जोशी, जगदीश सिंह बिष्ट ,कुंवर सिंह जलाल , आनन्द पाण्डेय, प्रमोद कुमार शर्मा, गोपाल राम, आनंद सिंह जलाल, विनोद कुमार भट्ट, जगमोहन रौतेला, गणेश सिंह, दीपक बिष्ट, इसरार बेग, त्रिलोक सिंह रौतेला, तथा कुंवर सिंह बगड़वाल सहित कई कर्मचारी नेताओं ने प्रतिभाग किया।

ALSO READ:  वीडियो--:नैनीताल में मां नन्दा सुनन्दा के डोले में उमड़ा आस्था का सैलाब । सुहावने मौसम में हो रहा है मां के डोले का नगर भ्रमण ।

उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुुुए कहा कि
ठाकुर प्रह्लाद सिंह जैसे अपने जुझारू और निर्भीक साथी थे । जिनके नेतृत्व में कर्मचारियों ने कई लड़ाइयां लड़ी हैं  उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चन्द्र पाण्डे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र पाठक, महासचिव दिगम्बर फुलोरिया, मण्डलीय संयोजक गढवाल सीताराम पोखरियाल, संरक्षकमण्डल के सदस्य सुमन सिंह वाल्दिया, बी.डी.पलडिया, महेश डोबरियाल, पंकज काण्डपाल , श्याम सिंह रावत, बी.एस.रावत, नन्द किशोर त्रिपाठी, वी.पी. नौटियाल आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है । उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे ने ठाकुर प्रह्लाद सिंह के साथ कार्मिक हितों के लिए किये गये संघर्ष में बिताए दिनों को याद करते हुए बताया कि वे भी राज्य के कार्मिक समुदाय को एक छतरी के नीचे लाने की चाहत रखते थे और इस दिशा मे कार्मिक एकता मंच के प्रयासो की सराहना और सम्मान करते थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page