नैनीताल । देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ नैनीताल की पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी व अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा के साथ हुई वार्ता में कर्मचरियों की विभिन्न मांगों को मंजूरी हेतु बोर्ड बैठक में रखने पर सहमति बनी ।
इस वार्ता में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पर्यावरण मित्र, आउटसोर्सिंग, संविदा, मौहल्ला समिति में कार्यरत कर्मियों को 500 रुपये प्रतिदिन देने के मुद्दे को बोर्ड बैठक में रखने का निर्णय लिया गया । दो आउट सोर्सिंग पर्यावरण मित्र की मृत्यु के बाद उनके परिवार के सदस्य को मौहल्ला समिति में रखने और दो अस्थाई कर्मचारियों की मृत्यु के बाद उनके परिवार के सदस्य को सेवा में रखने की शासन से अनुमति लेने पर सहमति बनी । सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों के आवास प्रकरण को भी बोर्ड बैठक में रखने का निर्णय लिया गया । वार्ता में संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, महासचिव सोनू सहदेव, कमल कटियार, रवि कुमार ,संजय सौदा, मंगू लाल, अमित सहदेब, राजन हवलदार, मनोज कुमार, राजेश, विनोद, विककी सिलेलान, मनोज कुमार, अमन टांक, मनोज चौहान, अनिल कटियार, विकास टांक, कैलाश सुमन, अन्ना देवी, बसन्ती देवी, लीला देवी, शोभा देवी, गीता देवी, बबीता देवी, काजल, मंजू देवी, अलका देवी, सुनील, केपी, सतीश, गुड्डू, अमित साजन, राहुल, नीरज, दीपक, विजय, दीपक सहदेब, दीपू आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।