नैनीताल । होली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा इन दिनों मिठाई व अन्य दुकानों में छापामारी कर गुजिया, मिठाई, खोया, रिफाइंड तेल के सैंपल लिए जा रहे हैं । बुधवार को भी जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा और नंदकिशोर ने संयुक्त रूप से तल्लीताल और मल्लीताल बाजार में छापेमारी कर सेम्पल लिये । तल्लीताल बाजार स्थित श्री ओम स्वीट से खोया और लक्ष्मी स्वीट से चॉकलेट की मिठाई के सैंपल लिए गए । इसके अलावा अन्य मिठाई की दुकानों में भी छापेमारी की और मिठाइ, खोया और अन्य खाने की सामग्रियों को परखा और सन्देह होने पर खाद्य सामग्री के सेम्पल ले लिये गए । जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी संजय सिंह ने बताया होली पर्व पर बाजारों में गुजिया और मिठाई की बिक्री चल रही है उसमें किसी प्रकार की मिलावट ना हो और लोगों को शुद्ध गुजिया और मिठाई मिले उसको लेकर दुकानों से सेम्पलिंग की जा रही है । उन्होंने बताया कि मल्लीताल बड़ा बाजार स्थित मिठाई की दो दुकानों से गुजिया के सैंपल लिए हैं।