नैनीताल । नैनीताल विधान सभा में भी भाजपा के अजय भट्ट ने अपना दबदबा कायम रखा और वे करीब 15 हजार मतों से आगे रहे ।

 

58 — नैनीताल विधानसभा

विधानसभा 58 – नैनीताल से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अखतर अली को 739, भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 34589, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 19424, अखिल भारतीय परिवार पार्टी प्रत्याशी अखिलेश कुमार को 268, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया प्रत्याशी अमर सिंह सैनी को 185, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी प्रत्याशी जीवन चंद्र उप्रेती को 155, उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी शिब सिंह को 122, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह 138, इंडिपेंडेंट (INDEPENDENT) प्रत्याशी रमेश कुमार मैक्स 231, इंडिपेंडेंट (INDEPENDENT) प्रत्याशी हितेश पाठक को 601 मत, जबकि 749 वोट नोटा में पड़े। नैनीताल विधानसभा में नोटा सहित कुल मत 57201 रहा।

ALSO READ:  स्थान्तरण सूची--: शासन ने किए कई पी सी एस अधिकारियों के स्थान्तरण ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page