नैनीताल । कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय मिलेट वर्ष विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस ग़ोष्ठी का मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख भीमताल डाo हरीश सिंह बिष्ट ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. बिष्ट ने कहा कि किसान स्वय में ही आत्मनिर्भर है । लेकिन कृषि में और बेहतर कार्य कैसे कर सकते हैं, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है । उन्होंने किसानों को गुणवत्तायुक्त उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित किया और पारंपरिक फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने का आवाहन किया । ब्लॉक प्रमुख ने विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने व मोटे अनाज का उत्पादन करने को कहा । मोटे अनाज में गेहूं व चावल की अपेक्षा विटामिंस व अन्य पोषक तत्व अधिक होते हैं।अच्छा उत्पादन अच्छा सेवन बेहतर स्वास्थ्य मोटे अनाज का सेवन करने से अच्छा अनाज मिलने के साथ सेहत के लिए लाभकारी होगा व अनेक बीमारिया भी दूर होंगी ।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कृषि उत्पादन में अपार संभावनाएं हैं। ग्रामीण फसल उत्पादन करने को तैयार हैं परन्तु उनकी फसलों को जंगली जानवरों व अधिक वर्षा से नुकसान पहुंच रहा है जिससे किसान फसलों के उत्पादन करने में परेशानियो का सामना करना पड़ता है । उन्होंने फसल जंगली जानवरों से प्रभावित न हो इस पर सुरक्षात्मक कार्यों को करने की अपील की ।
ग़ोष्ठी की अध्यक्षता उमेश पलड़िया ने की । इस मौके पर प्रधान रजनी रावत, जीवन चन्द, इंद्रा पलड़िया, कमलेश जीना , हेम सिंह नेगी, देवेंद्र बरगली, प्रताप जीना रमेश आर्य राजेंद्र कोटलिया,मुख्य कृषि अधिकारी डाo वी के एस यादव, कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक डाo कंचन नैनवाल, डाo दीपाली तिवारी,भूमि एव कृषि अधिकारी ऋतु कुकरेती जुयाल, डॉo यसोधर मठपाल,विकास खंड भीमताल डाo ममता जोशी, सहित ग्रामीण,कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे