नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ समारोह के समापन सत्र के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 एन के जोशी थे । उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम व अनुशासन का महत्व समझाया । परिसर निदेशक प्रो0 एल एम जोशी,अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ0 एल एस लोधियाल,संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो0 मेलकानी, संकायाध्यक्ष कला प्रो0 इंदु पाठक आदि ने भी इस सत्र को सम्बोधित किया और विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार बांटे । मुख्य वक्ता क्रीड़ाधिकारी डॉ0 नागेंद्र शर्मा एवं संतोष कुमार थे । उन्होंने शारीरिक शिक्षा के महत्व को मानव जीवन के लिये आवश्यक बताया । इसके उपरांत कुमाऊं यूनिवर्सिटी के यू आई आई सी सेल के बारे में विधार्थियो को जानकारी उपलब्ध कराई गई । तत्पश्चात डॉ0 सीमा चौहान ने योग के महत्व एवं लाभों के बारे मे जानाकारी दी। जिसके बाद प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। कविता प्रतियोगिता में नैना जोशी, पूजा जोशी, श्रेया जोशी, यामिनी कांडपाल, उमा अधिकारी, पोस्टर प्रतियोगिता में राहुल कुमार आर्या, हेमंत सिंह जीना, खुशी शर्मा, प्राची देव, संगीता कोरंगा, एक्सटेंपोर में अनन्या लखेरा, दिव्या पांडे, अमन कुमार, प्रतिभा नगरकोटी, श्रेया अनेजा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा कंसोलेशन पुरुस्कार प्रदान किए गए। हिंदी निबन्ध प्रतियोगिता में एकता आर्या, अवंतिका आर्या, प्रियंका आर्या तथा अंग्रेजी निबन्ध प्रतियोगिता में तनुजा फरतियाल, श्रेया बिनवाल, गरिमा फर्तियाल, सुभांगी, सिमरजीत सिंह आनन्द को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा कंसोलेशन पुरुस्कार प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ गीता तिवारी, प्रो ललित मोहन तिवारी, डॉ लज्जा भट्ट, डॉ महेश चंद्र आर्या, डॉ पैनी जोशी, डॉ दीपाक्षी जोशी, डॉ अनिल बिष्ट, डॉ रीना सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ नंदन सिंह बिष्ट, डॉ रिचा गिनवाल, डॉ निधि वर्मा, डी एस डबल्यू बोर्ड के सदस्य एवं शोधार्थी गरीमा चंद, दीपा खोलिया, आभा, कुंजिका दुर्गापाल, दिशा उप्रेती, इंदर सिंह रौतेला,निर्मला, रिया गुप्ता, भावना कांडपाल एवं रूपलाल द्वारा किया गया एवं प्रतीभा नगरकोटी, सिमर जीत सिंह आनंद, श्रेया जोशी एवं हेमंत सिंह जीना ने प्रदान की।