नैनीताल। बार सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को अधिवक्ताओ ने जिला जज सहित अन्य न्यायधीशों का स्वागत समारोह आयोजित किया । यहां बार कार्यकारणी द्वारा जिला जज राजेन्द्र जोशी का शॉल उड़ाकर अभिवादन किया गया । इस दौरान जिला जज राजेन्द्र जोशी ने कहा कि 1914 में स्थापित नैनीताल बार में अब पक्के चैम्बर निर्माण पूरा हुआ है जिसके लिये कार्यकारणी अध्यक्ष सहित उनकी टीम ने बेहतरीन कार्य किया, जो वाकई सराहनीय है । कहा कि इसे वर्तमान कार्यकारणी की उपलब्धि में गिना जायेगा । कहा कि उनके दो साल के कार्यकाल के दौरान उन्हें न्यायिक कार्य संपादन करने में कभी कोई परेशानी नहीं आयी । वादकारियों को सस्ता सुलभ न्याय उपलब्ध कराना ही न्यायिक प्रक्रिया का उद्देश्य है। बार अध्यक्ष नीरज साह व सचिव दीपक रुबाली द्वारा संरक्षक व जिला जज राजेन्द्र जोशी की कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें आभार पत्र सौंपते हुए कहा कि चैम्बर निर्माण में जिला जज राजेन्द्र जोशी ने बार कार्यकारणी का हर प्रकार सहयोग किया जिससे चैम्बर निर्माण संभव हो पाया है । कार्यक्रम का संचालन सचिव दीपक रुवाली ने किया । इस दौरान परिवार न्यायाधीश अंजू श्री जुयाल, ए डी जे अजय चौधरी, सी जे एम रमेश सिंह, सीनियर सिविल जज पुनीत कुमार, न्यायायिक मजिस्ट्रेट तनुजा कश्यप सहित जिला बार के अध्यक्ष नीरज साह, सचिव दीपक रुबाली, उपाध्यक्ष संजय सुयाल, उमेश कांडपाल ,किरन आर्य, मनीष कांडपाल, शिवांशु जोशी, राजेश त्रिपाठी, गंगा सिंह बोरा, मनीष मोहन जोशी, अरुण बिष्ट, राजेन्द्र पाठक, ज्योति प्रकाश बोरा, देवेंद्र मुनगली, पुलक अग्रवाल, राजेश चंदोला, डी जी सी क्राइम सुशील शर्मा, कैलाश बलूटिया, संजय कुमार, दयाकिशन पोखरिया, रवि आर्य, संजय राम, किशोर प्रमोद बहुगुणा, हेम पांडेय, नवीन पंत, मो अनीस, गौरव भट्ट, धीरेन्द्र सिजवाली, मुकेश चंद्र, सैफ अली, यूनस खान, प्रीति साह, ओमकार गोस्वामी, हरीश भट्ट, भानु प्रताप मौनी, सुभाष जोशी, निर्मल कुमार, संतोष आगरी, पूजा साह, सरिता बिष्ट, कमला अधिकारी, जया आर्य, गौतम कुमार आदि मौजूद रहे।