भीमताल । लंबे समय के बाद भी हल्द्वानी लघु सिंचाई विभाग में तैनात सहायक अभियंता द्वारा स्थानांतरण स्थल भीमताल में
कार्यभार ग्रहण न करने पर जिलाधिकारी धीराज गर्ग्याल ने सहायक अभियंता के निलंबन की संस्तुति शासन को कर दी है। सहायक अभियंता का स्थानांतरण हल्द्वानी से उप खंड लघु सिंचाई भीमताल के लिए छह माह पूर्व हुआ था। सीडीओ समेत विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा सहायता अभियंता को स्थानांतरण स्थल भीमताल में कार्य भार ग्रहण करने के लिए कई बार पत्राचार किया गया। लेकिन उनके द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गयी। सीडीओ डॉ संदीप तिवारी ने भी तीन जून को उक्त, सहायक अभियंता के विरुद्ध अनुशासनहीनता व प्रशासनिक कार्रवाई के लिए शासन को अपनी संस्तुति भेज चुके है। सीडीओ की संस्तुति के क्रम में अब जिलाधिकारी ने भी सचिव लघु सिंचाई को सहायक अभियंता के निलंबन की संस्तुति कर दी है।