नैनीताल । रंगकर्म से बच्चों को जोड़ने एवं भविष्य के कलाकारों को तैयार करने के उद्देश्य से नैनीताल की प्रसिद्ध नाट्य संस्था युगमंच और शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाल नाट्य शाला का आयोजन किया गया।  बाल नाट्य कार्यशाला नैनीताल के छायाकार एवं रंगकर्मी अमित शाह को समर्पित की गई है।
बाल नाट्य शाला के संयोजक नवीन बेगाना ने बताया कि कार्यशाला में छोटे बच्चों के लिए एक माह का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, एवं कार्यशाला के  दौरान तैयार नाटक “लाख की नाक” का मंचन बच्चों द्वारा 3 अक्टूबर को सायं 5 बजे से सी आर एस टी इण्टर कॉलेज में किया जाएगा।
बाल नाट्य कार्यशाला के दौरान अनुभवी रंगकर्मियों जहूर आलम, डी के शर्मा, जितेंद्र बिष्ट, भास्कर बिष्ट, मदन मेहरा, रोहित वर्मा, अदिति खुराना,नासिर अली आदि द्वारा बच्चों को रंगमंच से जुड़े टिप्स दिए गए।
नाट्य कार्यशाला निर्देशक एवं प्रस्तुति निर्देशक के रूप मे नवीन बेगाना तथा सह निर्देशन मे मनु कुमार द्वारा योगदान दिया जा रहा है।  सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखित नाटक लाख की नाक के गीत हेमंत बिष्ट तथा संगीत नवीन बेगाना द्वारा तैयार किया गया है।
नाट्य कार्यशाला के आयोजन में शारदा संघ के घनश्याम लाल शाह, चंद्र लाल शाह, डॉo देवेन्द्र बिष्ट, युग मंच के जहूर आलम, भास्कर बिष्ट, प्रवीण शाह, जितेन्द्र बिष्ट, डी के शर्मा,  अमित शाह, डॉ० हिमांशु पांडे, रफत आलम, राहुल पडियार, काव्यांश कुमार, पंकज, योगिता तिवारी, रोहन, प्रियांशु, आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page