ज्योलीकोट । ग्राम पंचायत ज्योलीकोट और ग्राम सभा सरियाताल के तोक वर्गोंमेंट में पिछले 15दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है जिससे पानी के लिऐ हाहाकार मचा हुआ है।लोग आए दिन पानी के जुगाड में इधर उधर भटक रहे है, ग्रामीणों ने जल संस्थान पर क्षेत्र की उपेक्षा, लापरवाही का आरोप लगाते कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत से क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि बीस दिन पूर्व हुई वर्षा में इलाके की पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई थी। जिससे ग्राम सभा ज्योलीकोट के अधिकांश भाग राजकीय इंटर कालेज, पुराने टेलीफोन एक्सचेंज,मुख्य बाजार से सटे इलाकों में ग्राम सरियाताल के वर्गोमेंट
तोक में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है प्राथमिक चिकित्सालय क्षेत्र में तो अक्तूबर से पानी का अकालपड़ा है।इन इलाकों में सबसे ज्यादा आबादी रहती है। गौरव पंत,शेर सिंह, चंद्रशेखर, प्रदीप कुमार, पंकज,आदि ने बताया कि पानी की व्यवस्था में अधिकांश समय बर्बाद हो रहा है, और इधर उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं, जिन घरों में सिर्फ़ बुजुर्ग है उन परिवारों को तो पानी की व्यवस्था में दिक्कतों का पहाड़ खड़ा रहता है।ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन पेयजल व्यवस्था में व्यवधान रहता है। वही जनप्रतिनिधि भी इस मामले में उदासीन बने हुए हैं। विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी कोई ठीक नही है। कई जगह झूलते तार और पोल खतरे का सबब बने हैं।ग्रामीणों ने कुमाऊं मंडलायुक्त को पत्र भेज कर इलाके की पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने की मांग की है।

ALSO READ:  भवाली में विधायक सरिता आर्य ने किया भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन ।

“वर्षा से पानी लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थीं जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है, शीघ्र आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी”
रविंद्र पाठक अवर अभियंता जल संस्थान

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page