भिकियासैंण। (राधा चंद्रा) नगर पंचायत के बद्री नाथ मैन रोड में लगा हैंडपम्प पिछले एक साल से खराब पडा़ है जिसे सम्बधित विभाग ने इसे ठीक करने की जरूरत नहीं समझी है। स्थानीय निवासी कुबेर सिंह भाकुनी ने बताया कि पिछले नौ माह पूर्व जल संस्थान के कर्मी द्वारा उक्त हैंड पम्प के हत्थे को ठीक करने के लिए ले गए, लेकिन आज तक उस हैंड पम्प के हत्थे को उसमें जोडा़ ही नहीं गया, और न ही उसको ठीक ठीक किया गया।श्री भाकुनी ने कई बार विभागीय अधिकारियों से बात की लेकिन जबाब सकारात्मक नहीं मिला। आज नगर पंचायत भिकियासैंण के सभी वार्डों में लगभग पेयजल की काफी समस्या उत्पन्न होती जा रही हैं । अब नगर वासियों को हैंडपम्पों की याद सता रही है।तीन नदियों के संगम में बसे नगर पंचायत भिकियासैंण के लोग आज पेयजल के लिए नदियों में जा रहे हैं। स्थानीय निवासी उत्तमपाल भंडारी, मोहन राम, हरीराम,जगदीश चन्द्र, माधवानन्द बौडा़ई, कौशतुबानन्द सती,बसन्त नैनवाल आदि ने प्रशासन व विभाग से उक्त हैंडपंप को ठीक करने की मांग की है। मालूम हो पूर्व में यह हैंड पम्प क्षेत्र वासियों की प्यास बुझाता था, लेकिन विभागीय लापरवाही से आज यह सफेद हाथी साबित हो गया है ।