अस्पताल में रहा अफरा तफरी का माहौल, सुरक्षा की मांग
भीमताल। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार दोपहर ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों व नर्सों में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब सात-आठ अज्ञात युवक नशे की हालत में अस्पताल पहुंचे और गाली गलौज के साथ स्टाफ व चिकित्सकों से अभद्रता करने लगे। अज्ञात युवकों के अभद्रता का चिकित्सकों ने विरोध किया और युवकों को पकड़ना चाहा तो वह वहां से भाग निकले। जिसके बाद चिकित्सक व स्टाफ थाना पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। अस्पताल प्रभारी डॉ हेम मर्तोलिया ने बताया कि चिकित्सक व स्टाफ ने ज्ञात एवं अज्ञात युवकों के खिलाफ थाना भीमताल में तहरीर सौंपी है। बताया युवकों द्वारा चिकित्सकों को जान से मारने की धमकी दी है। इसके अलावा गाली गलौज भी दी गयी। इससे अस्पताल में तैनात चिकित्सकों व अन्य स्टाफ में भय बना है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ज्ञात एवं अज्ञात युवकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इधर थानाध्यक्ष विक्रम बिष्ट ने बताया चिकित्सकों की तहरीर के आधार पर एक ज्ञात एवं सात अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दिया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।