नैनीताल ।   जिला कोषागार नैनीताल में वाहन चालक के पद पर तैनात चंदन सिंह बोरा 34 वर्षो की सेवा के बाद सोमवार को सेवानिवृत हो गए।

श्री बोरा की सेवानिवृति पर कोषागार सभागार में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भवपूर्ण विदाई दी गई । विदाई समारोह में मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने चन्दन बोरा के कार्य के प्रति निष्ठा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु जीवन की कामना की । इस मौके पर कोषाधिकारी स्मिता जोशी,सेवानिवृत्त उप कोषाधिकारी भूपेंद्र सिंह बिष्ट,मनोज साह सहित समस्त विभागीय कर्मचारी मौजूद थे ।

ALSO READ:  बल्दियाखान के निकट रोडवेज की बस हुई अनियंत्रित । बाल बाल बचे 30 यात्री । बस का स्टेयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है कारण ।

इधर राजकीय वाहन चालक संघ की ओर से आयोजित एक समारोह में चन्दन बोरा की सेवानिवृति पर विदाई दी गयी। समारोह में सभी वाहन चालकों ने उनके सकुशल सेवा की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और सेवानिवृत्त के बाद स्वस्थ
व दीर्घायु जीवन की कामना की। इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह्न भेंट किया गया।
विदाई समारोह में राजकीय वाहन चालक महासंघ के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह रावत,
रमेश लाल, गोपाल सिंह अधिकारी, भगवत सिंह बोरा अध्यक्ष राजस्व विभाग, जिला कोषाध्यक्ष नैनीताल,  जनार्दन खोलिया, पान सिंह, संजय कुमार,
रमेश भाकुनी,  प्रेम प्रकाश जोशी, पूरन राम, पवन कुमार आदि मौजूद थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page