नैनीताल समाचार की निबंध प्रतियोगिता विगत वर्ष की भांति इस बार भी चेतराम साह ठुलघरिया (सी.आर.एस.टी.) इंटर कॉलेज में रविवार, 21 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से होगी । वर्ष 1992 से प्रारम्भ हुई इस प्रतियोगिता का यह 31वाँ संस्करण है।
आयोजकों की ओर से जारी सूचना के अनुसार नैनीताल बैंक के आर्थिक सहयोग से होने वाली इस प्रतियोगिता में तीन वर्ग होते हैं ।
कनिष्ठ (कक्षा 4,5 व 6), मध्यम (कक्षा 7,8 व 9) तथा वरिष्ठ (कक्षा 10,11 व 12) ।
प्रतियोगियों को विषय ठीक प्रतियोगिता शुरू होते समय दिये जाते हैं ।
नैनीताल नगर और आसपास खुर्पाताल, ज्योलीकोट, भवाली, भीमताल से भी बच्चे इस प्रतियोगिता में भागीदारी करते हैं।



