बेतालघाट । साधन सहकारी समिति बर्धौ का तिवारी गाँव में  विस्तार पटल व ग्रामीण बचत केन्द्र का समिति के संचालक सदस्य बालकिशन जोशी ने पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया है ।

उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग देहरादून के निर्देश पर नैनीताल ज़िले के विकास खंड बेतालघाट के ग्राम पंचायत तिवारी गाँव, तल्लागाव गाँव, मल्लागाव गाँव, दाडीमा के ग्रामीणों की सुविधा के लिए साधन सहकारी समिति बर्धौ के विस्तार पटल व बचत केन्द्र खोलने के लिए रजिस्ट्रार उत्तराखंड सहकारी समितियाँ देहरादून को जन सुविधा के लिए निर्णय पारित कर आदेश निर्गत किये गये थे । जिसके बाद
संयुक्त निबंधक सहकारी समितियाँ उत्तराखंड ने 22 दिसम्बर 2022 को तिवारी गांव में जनहित में विस्तार पटल व ग्रामीण बचत केन्द्र खोलने के निर्देश किये गये थे ।
इस आदेश के क्रम में  बर्धौ सहकारी समिति के संचालक मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह जैड़ा व समिति के संचालकों द्वारा बर्धौ समिति का विस्तार पटल व ग्रामीण बचत केन्द्र तिवारी गाँव में खोलने की संवैधानिक सहमति प्रदान कर दी गयी थी और
जिला निबंधक सहकारी समितियाँ नैनीताल के सहायक निबंधक बलवंत सिंह मनराल द्वारा सहायक कुन्दन सिह को तिवारी गाँव में सर्वे के निर्देश दिये गये थे ।
ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त ग्रामों को ग्रामीण पंन्दह किमी की दूरी तय कर अब तक समिति मुख्यालय पहुँचते थे साथ ही पैतीस किमी की दूरी पर कौआपरेटिव बैंक की शाखा में जाना पडता था । लेकिन अब उन्हें अपने गांव में ही यह सुविधा मिलेगी ।
इस विस्तार केंद्र के उद्घाटन अवसर  पर सचिव गणेश सिह जैडा, सहायक पूरन सिंह दरमाल, ग्राम प्रधान हरीश चन्द्र, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष पी सी गोरखा,जैमलसिह हालसी ,कुलदीप कुमार ,बालादत्त तिवारी,प्रेम बल्लभ ,ओमप्रकाश ,सुरेश चन्द्र ,हरिओम ,आनंद बल्लभ जोशी, प्रताप सिंह जलाल सहित बड़ी संख्या में  काश्तकार मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page