नैनीताल।  नैनीताल पॉलिटेक्निक के समीप पिटरिया से 6 जनवरी को चोरी हुई केटीएम मोटरसाइकिल  बरेली पुलिस ने बरामद कर तीन वाहन चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं । जिनके पास चोरी के 10 अन्य वाहन भी मिले हैं ।

पुलिस के अनुसार 5 जनवरी को मोटर साइकिल यूके 02 ए 4040 चोरी होने की शोएब अली पुत्र अब्दुल अजीज हसीन निवासी पिटरिया बारापत्थर  ने पुलिस में तहरीर दी थी । जिस पर कार्रवाई करते  हुए बरेली पुलिस द्वारा यूके 02 ए4040 थाना इज्जत नगर बरेली में 3 अभियुक्तों राहुल उर्फ जेकर पुत्र धर्मवीर निवासी मुड़िया अहमद नगर थाना इज्जत नगर बरेली,  अजय  पुत्र सूरजपाल मूल निवासी वेसपुर गुलढ़िया थाना इज्जत नगर बरेली हाल निवासी खजुरिया घाट निकट बनिका गैस एजेंसी थाना इज्जत नगर बरेली,  विशाल पुत्र सूरजपाल को 25 जनवरी को पुलिस चौकी बैरियर-2 थाना इज्जत नगर बरेली से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिल चोरी की तथा दो तमंचा , तीन जिंदा कारतूस तथा एक अदद चाकू भी बरामद हुआ है। उप निरीक्षक हरि सिंह ने बताया कि नैनीताल से चोरी हुई केटीएम मोटरसाइकिल को थाना इज्जत नगर से  मल्लीताल पुलिस ने अपने कब्जे लेकर मल्लीताल थाने में दाखिल किया है तथा उपरोक्त अभियुक्त गण जो कि वर्तमान में बरेली जेल में हैं, को भी वारंट पर तलब कर रिमांड पर नैनीताल लाया जाएगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page