नैनीताल। मंगलवार की शाम घने कोहरे के दौरान पाईंस के पास तेज रफ्तार एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी । जिससे कारें क्षतिग्रस्त हुई । हालांकि कारों में सवार यात्री सकुशल हैं ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पाइंस में आज शाम शेरवानी हिलटॉप निवासी रमेश राम के नाम पंजीकृत कार यू के 045944 को उनका बेटा विशाल चला रहा था और अपनी बहन को भवाली छोड़ने जा रहा था। इसी बीच कैंची मंदिर से दर्शन कर नैनीताल की तरफ आ रहे फरुखाबाद यूपी के पर्यटकों की कार संख्या यूपी 76 एएम 4271 ने उसे सामने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क के दूसरी तरफ जाकर रुक गई ।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया की यूपी के पर्यटको ने अपनी गलती मानते हुए हादसे में क्षतिग्रस्त हुई शेरवानी निवासी युवक की कार को ठीक कराने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद दोनों के बीच समझौता हो गया।