नैनीताल । श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित होने वाला फागोत्सव कल (आज) से 19 मार्च तक चलेगा । जिसका मुख्य आकर्षण मंगलवार को महिला होली जुलूस होगा । जो तल्लीताल से शुरू होकर मल्लीताल रामसेवक सभा प्रांगण तक पहुंचेगा । इस महिला जुलूस का तल्लीताल व्यापार मंडल द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है ।
फागोत्सव की तैयारियों के बारे में सोमवार को रामसेवक सभा भवन में पत्रकारों को बताते हुए सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि 8 मार्च को 20 महिला होली टीमें तल्लीताल हल्द्वानी रोड स्थित वैष्णवी देवी मंदिर में इकट्ठा होंगी । जहां से महिलाओं का होली जुलूस तल्लीताल बाजार से माल रोड होते हुए अपरान्ह 1 बजे मल्लीताल रामसेवक सभा भवन में जमा होगा । जहां पर हल्द्वानी,भीमताल,ज्योलीकोट,भवा ली,रानीखेत,गेठिया आदि स्थानों की महिला टीमें होली प्रस्तुत करेंगीं । जबकि नैनीताल की महिला टीमें 9 मार्च को होली प्रस्तुत करेंगी । इसके बाद 12 मार्च को महिला एकल होली गायन,13 मार्च को रंग धारण,14 को स्कूली बच्चों की होली, 15 मार्च को कुमाऊंनी भाषा प्रोत्साहन कार्यक्रम,16 को महिला पुरुष एकल होली गायन,17 को बच्चों का स्वांग,शाम को चीर दहन व 19 मार्च छलड़ी होगी । इस दौरान हिमांशु जोशी ने बताया कि विगत वर्षों की इस वर्ष भी फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी होगी ।
पत्रकार वार्ता में रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, उप सचिव विमल साह,पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, विमल चौधरी,प्रो0 ललित तिवारी,घनश्याम लाल साह,मिथिलेश पांडे,किसन नेगी,राजेन्द्र बजेठा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे । इधर तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह ने बताया कि व्यापार मंडल तल्लीताल द्वारा महिला होली टीमों का जोरदार स्वागत किया जाएगा ।