नैनीताल । नैनीताल में रविवार को श्री राम
जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
नगर के तल्लीताल धर्मशाला से शुरू हुई शोभा यात्रा माल रोड होते हुए श्री
राम सेवक सभा प्रांगण में पहुंचकर वहां पर समापन किया गया।
इससे पूर्व इस अनूठे धार्मिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता
आर्या ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद धूमधाम से
बैंड बाजों के साथ यात्रा माल रोड होते हुए श्री रामसेवक सभा पहुंची और
वहां पर कार्यक्रम का समापन किया गया। यात्रा में सभी महिलाएं और पुरुष
पारंपरिक परिधानों में नजर आए और सभी हर्षोल्लास के साथ यात्रा में शामिल
हुए।
विधायक सरिता आर्या ने कहा कि सभी को गौरवान्वित करने के लिए यह शोभा
यात्रा निकाली जा रही है और सभी को बधाई देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री
और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता सभी
को घर घर जाकर अक्षत और एक एक कैलेंडर भेंट करेगें। इस दौरान कार्यक्रम
के अध्यक्ष राजीव साह, संयोजक प्रकाश नौटियाल, सहसंयोजक भूपेंद्र सिंह
बिष्ट समेत विमला अधिकारी, संयोजक बजरंग दल गौरव हार्फ़र, सहसंयोजक करन
कुनाल बेदी, दुर्गा वाहनी संयोजक वैशाली, रेनू, सौम्या,श्रेया, रश्मि,
भगवती शर्मा, मंजू, ज्वाला कोठी, चंद्रा पंत, मीनू बुधलकोटी, दीपा जोशी,
भरत भट्ट, दीपिका बिनवाल, कलावती असवाल, आशा कांडपाल, कविता गंगोला,
जीवंती भट्ट, सरोज आर्य, तारा राणा, दया, नंदी पाठक, हीरा नयाल, मनोज
कुमार, शुभम पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी , कमलेश ढोंडियाल, नितिन कार्की, आनंद बिष्ट
तथा अरविंद पडियार, दया किशन पोखरिया,आनंद सिंह बिष्ट,मोहित साह,संतोष
कुमार विमल बिष्ट रीना मेहरा रोहित भाटिया आशु उपाध्याय विमल अधिकारी समेत सैकड़ों राम भक्त उपस्थित रहे। यात्रा में राम भक्तों के साथ
ही पुलिस कप्तान प्रहलाद सिंह मीणा व सीओ विभा दीक्षित ने भी भाग लिया।