नैनीताल । नैनीताल में एक हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग की क्षमता वाले स्थान पिगरी फार्म कैलाखान में पार्किंग निर्माण की फाइल दोबारा खुल गई है । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों से इस पार्किंग स्थल  की फाइल पुनः खुलने के बाद  विगत दिवस आर्मी डिफेंस स्टेट ऑफिस व वन विभाग के अधिकारियों ने पिगरी फार्म का का सर्वे किया । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट 19 अगस्त शनिवार को स्वयं इस स्थान का निरीक्षण करेंगे । वे शनिवार को नैनीताल के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र हरिनगर,बलियानाला, रूसी गांव, थापला- जलालगांव का दौरा कर दैवीय आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे ।
सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने बताया कि कैलाखान में करीब 2 हजार वाहनों की क्षमतायुक्त पार्किंग बनाने को लेकर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री लम्बे समय से प्रयासरत हैं । किन्तु पूर्व में सुरक्षा कारणों से यह फ़ाइल बन्द हो गई थी । लेकिन केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इस पार्किंग को लेकर दमदार पैरवी जारी रखी । नतीजन केंट क्षेत्र में पार्किंग बनाये जाने सम्बन्धी फाइल पुनः खुल गई है और विगत दिवस इस जगह अधिकारियों ने सर्वे भी किया है और जल्दी ही डी पी आर बनने लगेगी । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट 19 अगस्त शनिवार को अपरान्ह 3 बजे से प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण करेंगे ।
श्री अजय भट्ट उसके बाद तल्लीताल हरिनगर व बलियानाले का दौरा करेंगे और स्थानीय लोगों से मिलेंगे । वे रूसी में निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के निकट हो रहे भूस्खलन व इससे जमीरा, रूसी आदि क्षेत्र में हो रहे नुकसान का भी जायजा लेंगे । शाम को वे थापला पहुंचेंगे और थापला,जलालगांव, खमारी,मंगोली के लोगों के साथ बैठक कर दैवीय आपदा से हुए नुकसान की जानकारी लेंगे । शायं 6.30 बजे वे हल्द्वानी सर्किट हाउस लौट जाएंगे ।
इससे पूर्व अजय भट्ट शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे खुटानी भीमताल स्थित शिक्षा रिजॉर्ट में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ए जी एम में भाग लेंगे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page