नैनीताल । जिमखाना व डी एस ए नैनीताल द्वारा आयोजित 97 वीं अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट का फाइनल कल (आज) सोमवार को कलक्ट्रेट एसोसिएशन मुरादाबाद व साइन स्टार क्लब सोनीपत के बीच खेला जाएगा । डी एस ए द्वारा विजेता टीम को 2 लाख व उप विजेता को डेढ़ लाख रुपया नकद पुरस्कार व अन्य व्यक्तिगत पुरुस्कार दिए जाएंगे ।
इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल कलेक्ट्रेट एसोसिएशन मुरादाबाद व केवीसीसी दिल्ली के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए केबीसीसी दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 148 रन बनाए । जिसमें मैक्सी ने 31 और देवाशीष ने 22 रनों का योगदान दिया । कलेक्ट्रेट एसोसिएशन मुरादाबाद की ओर से उमेर और पर्व ने दो दो, शिवा और नयन ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया । जवाब में कलेक्ट्रेट एसोसिएशन मुरादाबाद ने 17.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । जिसमें उवेश ने 80 और अंकित ने 16 रन बनाए । केबीसीसी दिल्ली की ओर से इमरान ने 4, आकाश और जुबेर ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया । दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साइन स्टार सोनीपत और लाइफ केयर लखनऊ के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए साइन स्टार सोनीपत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बनाए । जिसमें अरुण ने 74 और प्रियांशु ने 62 रन बनाए । लाईफ केयर की ओर से प्रदीप ने 3, राजेश, रोहित, और कुलविंदर ने 1-1 विकेट लिया । जवाब मे लाईफ केयर लखनऊ 20 ओवर मे 9 विकेट पर 170 रन ही बना पाई । जिसमें एकांश ने 96, रोहन ने 24 रन बनाए । साईन स्टार सोनीपत की ओर से अरूण ने 4, विजन ने 2, मनीष, योगेश और प्रमोद ने 1-1विकेट लिए पहले सेमीफाइनल में मैन आफ द मैच उवैस चौधरी तथा दुसरे मैच मे मैन ऑफ द मैच अरुण को चुना गया । जिन्हें प्रो. डी.एस. बिष्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया ।