नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकास खंड हल्द्वानी में वित्तीय शिक्षा की जन जागरूकता के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रसार प्रशिक्षक केंद्र हल्द्वानी में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लाल कुआं, चोरगलिया एवं गोला पार के विभिन्न गांवों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने बताया कि यह कार्यक्रम निवेशक शिक्षा एवं जागरूकता निधि, कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के समन्वय से आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक श्री सुभाष चंद्रा, प्रसार प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी प्रशिक्षक श्री सुरेश पाठक द्वारा सरकार की विभिन्न रोज़गार, स्वरोजगार योजनाओं के विषय में युवाओं को जागरूक किया गया । वहीं वार्ताकार एवं ए टी आई के पूर्व प्रशिक्षक श्री देवेन्द्र कोटलिया जी द्वारा म्यूचुअल फंड्स एवं शेयर्स के विषय में जानकारी दी गई तथा अपने निवेश को सुरक्षित एवं लाभदायक बनाये रखने के लिए किन बातों पर ध्यान दिया जाए इसके बारे में बताया। डॉ दानू जी द्वारा युवाओं को नेहरू युवा केंद्र के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व शाखा प्रबंधक श्री ललित प्रसाद जी ने बैंक द्वारा संचालित योजनाओं और बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। तथा वित्तीय धोखाधड़ी एवं उनके निवारण के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि लाल कुआं विधायक माननीय डॉ मोहन बिष्ट जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पहले स्वयं जागरूक हो और फिर समाज को जागरूक करने का प्रयास करें क्योंकि समाज मे परिवर्तन लाने की ताकत युवाओं के अंदर ही है। विशिष्ठ अतिथि श्री अजय सिंह, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अधिकरण ने युवाओं को जागरूक नागरिक बनने का संदेश दिया एवं यह भी बताया कि प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षित युवाओं को निवेशक शिक्षा की जानकारी अपने अपने गांव में पहुंचानी चाहिए ताकि यह कार्यक्रम सही मायनों में सफल बने। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ दानू एवं प्रकाश द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रियंका जोशी, चंद्रपाल, पूजा, विनीता आदि का सहयोग रहा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page