नैनीताल । रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किच्छा तहसील के राजस्व उप निरीक्षक कानूनगो धनेश कुमार शर्मा की जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ ने जमानत अर्जी खारिज कर दी है ।
मामले के अनुसार भूमि की पैमाइश करने के मामले में घूस मांग रहे कानूनगो को विजलेंस की टीम ने किच्छा तहसील उनके आवास से पांच हजार के साथ गिरफ्तार किया था। पीड़ित एक व्यक्ति ने 19 जनवरी को 2023 को हल्द्वानी विजिलेंस को मामले की शिकायत की थी। पीड़ित ने विजिलेंस की टीम को बताया था कि किच्छा के राजस्व निरीक्षण कानूनगो धनेश कुमार शर्मा ने उससे कृषि भूमि की नाप कराने के लिए पांच हजार रूपए मांगे हैं।
पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और जैसे ही शिकायतकर्ता ने धनेश कुमार शर्मा को पांच हजार रुपए दिए, तभी टीम ने आरोपी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था। कानूनगो पर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि अप्रैल 2022 में पैमाइश शुल्क 9 हजार रुपए उनके द्वारा तहसील में जमा किया गया था, परंतु आरोपी धनेश कुमार द्वारा रिश्वत न मिलने के कारण पैमाइश का काम नहीं किया गया और टालता रहा। शिकायतकर्ता मदन सिंह नेगी द्वारा 19 जनवरी 2023 को सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी में इस संबंध में शिकायत की ।
आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया विजिलेंस ने उन्हें घुस लेते हुए पकड़कर उन्हें जेल भेज दिया था।