नैनीताल । विजिलेंस हल्द्वानी की टीम ने वन विभाग के तराई पश्चिमी प्रभाग रामनगर के डी एफ ओ कार्यालय में व्यैक्तिक सहायक के रूप में कार्यरत दिनेश कुमार को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । विजिलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है ।
बताया जाता है कि क्षेत्र के एक व्यक्ति को अपने खेत से पेड़ काटना था । इस मामले की जांच के बाद उक्त कर्मचारी को संस्तुति बनाकर फाइल आगे बढ़ाने थी । लेकिन उक्त कर्मचारी इस मामले रिश्वत मांग रहा था । जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने विजिलेंस में की । इस शिकायत पर विजिलेंस ने आज जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते पकड़ लिया । अभी विजिलेंस ने मामले का खुलासा नहीं किया है ।