वीरभट्टी । पार्वती प्रेमा जगाती वरिष्ठ  माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर, नैनीताल में शुक्रवार को छात्र  संसद का गठन किया गया।

छात्र सांसदों  के चुनाव में प्रत्येक कक्षा से तीन तीन छात्रों का चुनाव लोक तांत्रिक  पद्धति से किया गया और कुल 45 छात्र निर्वाचित घोषित  किये गये ।
इन्ही निर्वाचित छात्र सांसदों   में से  द्वादश  के छात्र  तेजस्वी सिंह को लोकतांत्रिक पद्धति से विद्यालय की छात्र संसद का प्रधानमंत्री निर्वाचित घोषित किया गया तथा द्वादश के ही अभिषेक  चौधरी को उप प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया। इसके अतिरिक्त  द्वादश  के शिवांग  रमोला को छात्र सेनापति तथा कृष  जोशी  कक्षा द्वादश  को  उप सेनापति के रूप में चयनित किया गया।  द्वादश  के छात्र शिव  प्रताप शाही  को छात्र संसद के (अध्यक्ष) स्पीकर के रूप में तथा प्रयास अग्रवाल को  (सह स्पीकर) के रूप मे चयनित  किया गया।

ALSO READ:  अतिवृष्टि के दौरान पहाड़ी से गिरे मलवे में दबे दो वाहन । एक आवासीय घर में भी घुसा मलवा ।

छात्र संसद निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य और  छात्र संसद के पदेन अध्यक्ष डा0 सूर्य प्रकाश  ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय की छात्र संसद विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । वास्तव में छात्र संसद योजना विद्या भारती की एक अद्भूत योजना है जिसके द्वारा छात्रों में नेतृत्व करने की क्षमता विकसित की जाती है । यही छात्र आगे भविष्य  में देश  और विश्व के विवधि प्रतिष्ठानों  में नेतृत्व करने का कार्य करेंगे। उन्होंने सभी निर्वाचित छात्र ससदों  तथा प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री , सेनापति, स्पीकर  आदि को अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं  भी दी।
छात्र संसद गठन प्रक्रिया में विद्यालय के शैक्षिक  प्रभारी  उमेश शर्मा, तीनों शैक्षिक  समन्वयक डाॅ0 माधव प्रसाद त्रिपाठी,  अरूण कुमार यादव,  अतुल कुमार पाठक व वरिष्ठ  आचार्य  पवन कुमार जोशी ,  संजय मिश्रा, डाॅ0 दिनेश  नयाल, निपेन्द्र कुमार चैहान तथा सभी आचार्य सहित सभी छात्र उपस्थित थे।छात्र संसद गठन की प्रक्रिया का सफल संचालन छात्र संसद के संयोजक आचार्य  अतुल पाठक  ने किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page