(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। पनुवाद्यौखन- सल्ट- निवासी अनुसूचित जाति के जगदीश चन्द्र द्वारा बेल्टी निवासी सर्वण जाति की युवती के साथ विवाह कर दिये जाने पर उसके भाई, पिता, मा़ँता ने उसे विगत दिनों मौत के घाट उतार दिए जाने पर आज पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने उनके गांव जाकर मृतक जगदीश के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त कर इस जघन्य हत्या कान्ड की घोर निंदा की। श्री प्रदीप टम्टा ने शोकाकुल परिवार को आश्वस्त किया कि वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की शासन-प्रशासन से मांग करेंगे,और इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की सरकार से मांग करेंगे। साथ ही उन्होने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की सीएम धामी ने अभी हाल ही में कुमाऊं के सल्ट में दौरा किया, मगर पीड़ित के परिवार से नहीं मिले जो की निंदनीय है, और न ही आरोपियों की निन्दा की। इस जघन्य हत्या कान्ड पर सीएम धामी को सत्ता पक्ष में रह कर पीड़ित परिवार से माफी मांगनी चाहिए।