नैनीताल । शिरडी साईं मन्दिर मल्लीताल का स्थापना दिवस 27 अगस्त को धूमधाम व विधि विधान से आयोजित होगा । साथ ही भंडारे का भी आयोजन होगा ।
मन्दिर के मुख्य ट्रस्टी विनोद अरोरा व प्रबंधक डी एन जोशी द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि रविवार मंगलवार को मन्दिर के स्थापना दिवस पर विविध अनुष्ठान होंगे साथ ही बाहर से बुलाये गए गायक कलाकारों द्वारा साईं भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । दोपहर बाद भंडारा व प्रसाद वितरण होगा । उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं से इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने की अपील की है ।
इधर जन्माष्टमी के मौके पर आज रात 9 बजे से मन्दिर में भजन कीर्तन होंगे और मध्य रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के समय आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा ।
इन आयोजनों के लिये मन्दिर को फूल मालाओं व विद्युत रोशनी से सजाया गया है ।