मानव वन्य जीव संघर्ष में रोकथाम के दावों के बीच गुरुवार शायं बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर चचरेत ग्राम पंचायत के कलेत गांव में राखी (4) अपने घर के आंगन में खेल रही थी कि सायं सात बजे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और घसीट कर ले गया।
उसके पिता शंकर दत्त रूवाली और मां हेमा देवी ने शोर मचाया तब तक गुलदार जंगल की तरफ भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के एसडीओ ज्वाला प्रसाद, वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार मौके पर पहुंच गये। ग्रामीण, वन विभाग और पुलिस बच्ची की खोजबीन कर रहे हैं। बारिश और घना जंगल होने के कारण बच्ची बरामद नहीं हुई।
शंकर दत्त मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। ग्राम प्रधान महेन्द्र महरा – और क्षेत्र पंचायत सदस्य यामनी भट्ट ने शीघ्र गुलदार को मारने की मांग की है। पिछले वर्ष भी चचरेत गांव में गुलदार ने एक बच्ची को निवाला बनाया था। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। देर रात तक बच्ची बरामद नहीं हुई थी।