नैनीताल । हल्द्धानी नैना बिहार कमलवागांजा देवी मंदिर में होलिका दहन धूमधाम से मनाया गया।
नैना बिहार कमलवागाजा कालोनी के महिला समूह व आशा कार्यकर्ता एव कालोनी के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व बच्चों ने रात्रि में होलिका दहन समारोह में खूब आनन्द लिया । महिलाओं के द्वारा झोड़ा, चांचरी व होली गायन किया गया। कमला कुंजवाल आशा हेल्थ वर्कश युनियन प्रदेश अध्यक्ष ने बताया नैना बिहार कमलवागाजा में देवी मंदिर में तीन सालों से लगातार बिधि बिधान से होलिका दहन करते आ रहे हैं।यह देवी मंदिर तीन साल पहले यहां के कालोनी वालों ने चंदा एकत्रित करके बनाया था । तीन साल से होलिका दहन व होली महोत्सव व गंवरा महोत्सव कार्यक्रम नैना बिहार कमलवा गाजा देवी मंदिर में होता है।
होलिका दहन समारोह में आशा हैल्थ वर्कश युनियन प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, ग्राम प्रधान बिरेंद्र रावत,पूरन चंद्र जोशी, भोपाल सिंह अधिकारी, पुष्कर सिंह दफोटी, कमला पांडे, अनिता कंडपाल, अनिता जोशी,मंजू चंदोला,दीपा जोशी, बबीता जोशी,मंजू मेहरा, रेखा भट्ट, दुर्गा टम्टा, सुमन बिष्ट, प्रेमा पंत, भगत दीदी आदि मौजूद रहे । जिसके बाद होली व झोड़ा गायन हुआ