भीमताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित सर जे सी बोस तकनीकी परिसर में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य पर परिसर निदेशक प्रो एल के सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम झंडारोहण किया गया एवं महात्मा गांधी जी के चित्र का माल्यार्पण किया गया एवं परिसर के प्राध्यापकों एवम् कार्मिकों द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के बाद परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया जिसके तहत परिसर प्रांगण में शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की गई। परिसर में आज ही नवनिर्मित सिमुलेशन एंड इनोवेशन लैब को विधिवत पूजा पाठ करके क्रियाशील किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर पी सी कविदयाल, विभागाध्यक्ष भेषज विज्ञान विभाग डॉ अनीता सिंह, पूर्व संकायाध्यक्ष तकनीकी संकाय डॉ अर्चना नेगी साह, डा तीरथ कुमार, डॉ महेंद्र राणा डॉ मुकेश लाल साह, डॉ अमिता जोशी राणा, डॉ आशीष बिष्ट, रोहित चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी, गोविंद राजपाल, डॉ एल एस रौतेला, डॉ कर्णिका साह, गोकर्ण सिंह, गिरीश भट्ट, भगवान चंद्र ध्यानी, अदिति रौतेला, हीरा किरोला, कृष्णा पालीवाल, आनंद रैखोला, हेमा किरौला, ललित उपाध्याय, विनोद, अनिल सहित परिसर के शिक्षक, कर्मचारी एवम् छात्र – छात्राएं शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन परिसर के कुलानुशासक डॉ ऋषेंदर कुमार द्वारा किया गया।