नैनीताल । विगत दिवस तल्लीताल हल्द्वानी रोड स्थित होटल में मृत मिली युवती की हत्या होने का आरोप उसके परिजनों ने लगाया है ।  लड़की के परिजनों के अनुसार मृत इरम की शादी नहीं हुई थी ।  आरोपी गुलजार उससे शादी करना चाहता था । जबकि इरम व उसके परिजन इस शादी से राजी नहीं थे । इसी कारण गुलजार ने उसकी हत्या की है । आरोपी उसके गहने भी ले गया है ।

बुधवार प्रातः मृतक लड़की इरम की माता जुबेदा खातून, छोटी बहन फरहीन और फुपेरा भाई शारिक नैनीताल पहुंचे । उन्होंने हत्यारे गुलजार के बारे में पुलिस को बताया तो पुलिस भी सन्न रह गई । बताया  कि मृतक युवती इरम का हत्यारा गुलजार पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे है। मृतक इरम अविवाहित थी, फरहीन ने बताया लगभग देड से 2 साल पहले वह उसकी बहन मृतक एवं के संपर्क में आया था । उसने इरम को नौकरी दिलाने के बहाने अपने जाल में फंसाया था और उससे शादी करने का दबाव बना रहा था  । लेकिन घरवाले कतई राजी नहीं थे जिसको लेकर मृतक इरम के परिजनों ने उसके खिलाफ मुरादाबाद थाने में तहरीर भी दी थी । काफी दिनों से वह समझौता का दबाव लोगों को डालकर बना रहा था वह बहुत धोखेबाज है ।इरम की माता भी चाहती थी इरम का उसे समझौता हो जाए और वह उसके जाल से निकल जाए । उसने समझौता  के लिए ही बुलाया था लेकिन यह हमें नहीं पता था कि वह इरम को लेकर नैनीताल आ जाएगा और वहां उसकी हत्या कर देगा फिलहाल हत्यारा गुलजार फरार है और जल्दी ही पुलिस की पकड़ में होगा ।

ALSO READ:  जंतु विभाग की शोध छात्रा दीक्षा आर्य को मिली पी एच डी की उपाधि ।

विगत दिवस तल्लीताल हल्द्वानी रोड स्थित एक होटल में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । महिला की शिनाख्त मुरादाबाद निवासी के रूप में हुई है ।  होटल के रजिस्टर में गुलजार ने उसे पत्नी बताया था । महिला की पहचान रहमत नगर गुलामी रसूल मुरादाबाद निवासी इरम खान 32 वर्ष के रूप में हुई थी जबकि उसके साथ आया व्यक्ति  गुलजार (34) पुत्र सद्दीक था। घटना के बाद से ही आरोपी लापता है।

ALSO READ:  आंग्ल नववर्ष 2025 का राशिफल । जानें किन किन राशियों के लिये है यह वर्ष अत्यंत शुभकारी । आलेख-: आचार्य पंडित प्रकाश चन्द्र जोशी ।

गुलजार व इरम सोमवार की शाम को होटल में आये थे । मंगलवार की सुबह गुलजार ने होटल कर्मियों को बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है वह किसी डॉक्टर के बारे में पूछ रहा था । साथ ही कहा कि उसका भाई मुरादाबाद से गाड़ी लेकर आ रहा है । किंतु दोपहर में उसका फोन बंद हो गया और कमरे का इंटरकॉम फोन भी नहीं उठा । जिसके बाद डुप्लीकेट चांबी से कमरा खोला गया जहां बिस्तर में महिला की लाश पड़ी थी ।  जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । आज मृतका का पोस्टमार्टम हुआ । किन्तु पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है । पोस्टमार्टम हाउस के पास मृतका के परिजन थे । पुलिस ने लाश उन्हें सौंप दी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page