नैनीताल। पुटगांव धारी नैनीताल स्थित देवी मंदिर में अखंड रामायण का आयोजन ग्वेलज्यू मंदिर समिति के सचिव बचीसिंह कुलौरा द्वारा किया जा रहा है । जिसका शुभारम्भ आज पुजारी रमेश चन्द्र पनेरू द्वारा पंच ब्राहमण पूजा के साथ किया गया । अखंड रामायण का पाठ शम्भूदत्त बेलवाल जो आंख नहीं देखते हैं और जिन्हें सम्पूर्ण रामायण मौखिक रूप से याद है द्वारा भी किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त उनके साथी ईश्वर दत्त बेलवाल, त्रिलोचन बेलवाल, पुष्कर बेलवाल के साथ भुवन सुयाल को भी रामायण के श्लोक याद हैं। 16-04-2022 को रामायण के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड ग्वालसेवा संगठन के संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र सिंह जीना, बचीसिंह कुलौरा, धरमसिंह, जगत सिंह धौनी, श्रीमती बिसनी देवी, शंकर सिंह, कमल कुलौरा, दीपा महरा, किरन जीना, दीपक सिंह, कमलेश गरवाल, निशा कुलौरा, जया कुलौरा, सुमन रैक्वाल सहित भक्तजन व पुटगांव के ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं ।