(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण (अल्मोडा ) उत्तराखंड सरकार कैबिनेट द्वारा कल उत्तराखंड में 6 नये थाने खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें अल्मोड़ा के देघाट में भी पुलिस थाना भी शामिल है।
इस निर्णय को लेकर
क्षेत्र के लोगों एंव जन प्रतिनिधियों ने खुशी प्रकट की है,
तथा उत्तराखंड सरकार व विधायक महेश जीना का आभार जताया है।
पूर्व जिलापंचायत सदस्य व भाजपा मंण्डल अध्यक्ष पूरन रजवार ने कहा कि देघाट बाजार की बढ़ती आबादी व पौड़ी चमोली की सीमा से लगे होने के कारण उनके जिला पंचायत सदस्य कार्यकाल सन 2011-12 से वे देघाट में पुलिस थाने की मांग कर रहे थे,उनकी मांग पर तत्कालीन सीओ भिकियासैण बिमल कुमार आचार्य ने रिपोर्ट तैयार कर शासन को दी,
अब सरकार द्वारा थाना स्वीकृत होने पर सरकार व बिधायक के प्रयासों के लिए आभार जताया।
सेवानिवृत्त कमांण्डर सीआरपीएफ यशवंन्त सिंह बंगारी ने भी देघाट में थाना स्वीकृत होने पर बिधायक महेश जीना का आभार जताया तथा बताया कि यह स्वागत योग्य फैसला है।
इसके अलावा
ब्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक तिवारी,
पूर्व ब्यापार मण्डल अध्यक्ष भैरव दत्त ढौंढियाल,पूर्व ब्लाक प्रमुख गौरी दत्त उपाध्याय,चंन्द्रा दत्त पपनोई, जगदीश उप्रैती, सुरेंद्र गोयल,राम दत्त ढौंढियाल,महेश बर्मा, बिरेंद्र सिंह,बासपा नन्द,ललित बंगारी,अशोक अग्रवाल बालम सिंह,भगवत सिंह गोपाल दत्त ढौंढियाल, आदि लोगों ने खुसी जाहिर की है, तथा सरकार व बिधायक का आभार प्रकट किया है।