नैनीताल । उत्तराखंड में स्थित राजकीय विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों की विविध मांगों के निस्तारण हेतु आज अपर सचिव उच्च शिक्षा प्रशांत आर्या के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का ऑनलाइन मध्यम से आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालयों को 15 जुलाई तक मांगों के निस्तारण के निर्देश दिए गए।
उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ द्वारा उत्तराखंड शासन को पूर्व में प्रेषित 11 सूत्रीय मांग पत्र के निस्तारण हेतु 16 जनवरी 2023 को राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के अधीन विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों के साथ मांगों के निस्तारण हेतु वार्ता की गई थी, जिसके चार माह बाद प्रगति हेतु संगठन द्वारा समीक्षा किए जाने का अनुरोध किया गया था। इस हेतु आयोजित बैठक में अपर सचिव द्वारा रिक्त पदों पर नियुक्ति एवं पदोन्नति हेतु आवश्यक प्रक्रिया संबंधी मांगों को 15 जुलाई तक निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।

ALSO READ:  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की एन एस एस इकाई व चेली आर्ट्स द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला । निष्प्रयोज्य वस्तुओं से नए उत्पाद बनाने का दिया प्रशिक्षण ।

संगठन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह और महामंत्री डा लक्ष्मण सिंह रौतेला ने बताया कि संगठन ने अपने मांग पत्र में विश्वविद्यालयों में लंबे समय से रिक्त चल रहे कर्मचारियों के पदों पर नियुक्ति करने हेतु शासन ने विश्वविद्यालयों को 30 जून तक का समय दिया गया था, परंतु जनवरी से अभी तक दून विश्वविद्यालय के अतिरिक्त किसी भी विश्वविद्यालय ने विज्ञापन तक जारी नहीं किया है। कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति हेतु स्टाफिंग पैटर्न के प्रस्ताव विश्वविद्यालय द्वारा शासन को दिए जाने हैं जिनमें मुक्त विश्वविद्यालय का मामला शासन द्वारा निस्तारित किया गया, वही दून विश्वविद्यालय एवं श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से प्रस्ताव आने हैं और कार्यवाही अपेक्षित है। इसके अतिरिक्त समान पद- समान वेतनमान, गोल्डन कार्ड, सहायक कुलसचिव के पदों पर पदोन्नति, सहित समयबद्ध प्रशिक्षण, संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की मांगों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। शासन की पहल का संगठन द्वारा स्वागत किया गया।

ALSO READ:  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बड़े स्तर पर किये न्यायिक अधिकारियों के स्थान्तरण ।

संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सुंदरियाल एवं कार्यकारी महामंत्री प्रशांत मेहता ने बताया कि आज की वार्ता के उपरांत संगठन जल्द ही विभिन्न विश्वविद्यालयों में जाकर उनके कुलपति एवं कुलसचिव से मिलकर मांगों के निस्तारण हेतु वार्ता करेगा।

वहीं संगठन के प्रदेश प्रवक्ता चंद्र सिंह बगियाल ने कहा कि 15 जुलाई तक मांगों का निस्तारण न होने की दशा में आगे की रणनीति तय की जाएगी।

आज की बैठक में शासन के अधिकारियों एवं सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों सहित महासंघ के मुख्य संरक्षक भूपाल सिंह करायत, अध्यक्ष कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष भारत नैनवाल, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सुंदरियाल, कार्यकारी महामंत्री प्रशांत मेहता शामिल हुए ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page