नैनीताल । प्रदेश सरकार ने चिड़ियाघरों व नेशनल पार्कों में 12 साल तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क कर दिया है । सरकार के इस फैसले से बच्चों को वन्य जीवों के निशुल्क दर्शन हो सकेंगे और वे वन्य प्राणियों के बारे में जानने के और इच्छुक होंगे ।
शासन में उप सचिव सत्यप्रकाश की ओर से राज्य के प्रमुख वन संरक्षक को भेजे आदेश में यह जानकारी दी गई है । नैनीताल चिड़ियाघर के निदेशक व प्रभागीय वनाधिकारी टी आर बीजू लाल ने इस आदेश के प्राप्त होने की जानकारी दी है । देखें आदेश का विस्तृत ब्यौरा-: