नैनीताल । गुरुवार की देर रात तल्लीताल शराब की दुकान के सामने चने बेच रहे युवकों ने बनारस से आये युवकों से साथ मारपीट कर उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी । ये पर्यटक मौके से भागकर सूखाताल गए तो ये लोग पीछे पीछे सूखाताल ही पहुँच गए और वहां फिर हुई हाथापाई में बनारस से आये युवक के हाथ में फ्रेक्चर आ गया ।
तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा ने बताया कि रात्रि करीब दस बजे तल्लीताल शराब की दुकान के सामने मनोरा निवासी दो युवक सूरज गिरी गोस्वामी व दीपक राणा चने बेच रहे थे । तभी बनारस के पांच युवक सूर्यांश,आशीष कुमार, ऋषभ सिंह, अमित यादव व अंकित यादव उनसे चने खरीदने लगे । चने महंगे होने को लेकर विवाद होने पर वहां भीड़ जमा हो गई और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई । भीड़ भी स्थानीय लोगों के पक्ष में थी । जिससे ये पर्यटक वहां से चले गए । लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें सूखाताल में फिर पकड़ लिया और फिर मारपीट की गई और पर्यटकों की स्कार्पियो यूपी 61-0888 को नुकसान पहुंचाया गया । रात्रि में ही इन युवकों ने अस्पताल में इलाज कराया । इनमें से एक पर्यटक सूर्यांश के हाथ में फ्रेक्चर है । यह मामला आज थाने पहुंचा । जहां स्थानीय युवकों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए पर्यटकों से मांफी माँगी और उनकी गाड़ी व इलाज में हुए खर्चे का हर्जाना दिया । जिसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया । बताया गया है कि ये लोग शराब पिये हुए थे ।