सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका को उसके पति ने अपने घर में कथित प्रेमी साथ पकड़ लिया तो वह क्षुब्ध हो उठा। सने अपनी पत्नी व उसके कथित प्रेमी को खरी खोटी सुनाई तो उन दोनों मिलकर उसे ही पीट दिया।
इस मामले की प्राथमिकी हल्द्वानी के टी पी नगर थाने में दी गई है । जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस प्राथमिकी में युवक ने बताया कि उसकी पत्नी रामगढ़ के एक स्कूल में शिक्षिका है और रोजाना घर से स्कूल आना-जाना करती है। 18 मार्च को वह किसी व्यक्ति को प्लाट दिखाने के लिए गया था। वह जब वापस आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर बाद पत्नी ने दरवाजा खोला तो उसके साथ अभिषेक बक्शी नाम का एक व्यक्ति था। दोनों ने उस पर हमला कर दिया ।
बताया कि उसने दोनों से मुश्किल से अपनी जान बचाई और उसे अब उनसे जान माल का खतरा बना हुआ । बताया गया है उनकी एक बच्ची भी है ।