नैनीताल । सैन्ट जैवियर स्कूल के कर्मचारियों को दिपावली से पहले तीन माह का वेतन मिल गया है ।
स्कूल प्रबन्धक ने अपने समस्त कर्मचारियों की चार में से तीन महीने का वेतन दे दिया है। इस मामले में विद्यालय कर्मचारी संघ ने नैनीताल के उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था और उप जिलाधिकारी ने तत्काल स्कूल के चेयरमेन से टेलीफोन पर बात की और कर्मचारियों को वेतन देने को कहा था ।
जिसके बाद सभी कर्मचारियों को तीन माह का वेतन दिला दिया गया है। कर्मचारियों का वेतन मिलने पर विद्यालय कर्मचारी संघ नैनीताल ने उपजिलाधिकारी नवाजिश खालिक के प्रति आभार व्यक्त किया है । कहा कि उप जिलाधिकारी के प्रयासों से सेंट जेवियर स्कूल के कर्मचारियों की दीवाली खुशी से मनाई जा सकेगी ।
इधर विद्यालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है की अन्य मांगो को लेकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दो सप्ताह के बाद आन्दोलन करेंगे । सभी कर्मचारियों ने कहा कि यह जीत विधालय कर्मचारी संघ के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों व सेन्ट जेवियर शाखा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जीत है।