ऑल सेंट्स मे मनाया गया हरेला पर्व
ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल मे छात्राओं के पढ़ाई ही नहीं अपितु खेल कूद व सह पाठ्यक्रम गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। साथ ही समय समय पर बच्चो को उत्तराखंड की समृद्ध परंपरा से भी अवगत कराया जाता है।
इसी क्रम में आज ऑल सेंट्स में उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला मनाया गया और ऑल सेंट्स कॉलेज का परिसर ‘जी रया जाग रया, यो दिन यो मास भेटने रया’ से गूंज उठा।
कक्षा 1 से 5 तक के बच्चो को इस पर्व कि जानकारी भी दी गयी और साथ ही इस त्योहार की महत्ता और पर्यावरण संरक्षण में इसकी भूमिका के बारे मे भी बताया गया।
ऑल सेंट्स कि प्रधानाचार्या श्रीमती जरमाया ने बच्चो के सर पर हरेला रख उन्हें आशीर्वाद दिया। बच्चो ने भी अपनी प्रधानाचार्या के चरण स्पर्श कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
इससे पहले सात जुलाई को बच्चों ने कुमाऊँ की संस्कृति के अनुसार दो कूपों मे हरेला बोया भी था।
इस प्रकार ऑल सेंट्स कॉलेज में प्राधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया के मार्गदर्शन मे सभी शिक्षको व छात्राओं ने मिल कर हरेला मनाया और प्रकृति का संरक्षण करने का संकल्प लिया।