नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने मंगलवार को कोविड से बचाव को लेकर दायर सचिदानन्द डबराल व अन्य की याचिका की सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई की तिथि 22 फरवरी निर्धारित की है । मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में हुई ।
मंगलवार को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता शिव भट्ट ने कोर्ट को बताया कि राज्य में न तो लोग मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है । जिला निगरानी समितियों ने भी अपनी रिपोर्ट में इस तथ्य की पुष्टि की है । याचिकाकर्ता ने आज कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया,जिसमें राज्य सरकार की वेबसाइट से प्राप्त, अस्पतालों,सी एच सी,पी एच सी,जिला व बेस अस्पतालों में मिलने वाली जरूरी सुविधाओं का प्रिंट आउट प्रस्तुत किया गया और कोर्ट से आग्रह किया गया कि सरकार से पूछा जाय कि ये सुविधाएं स्वास्थ्य केंद्रों में मिल रही हैं या नहीं ? इस मामले में कोर्ट ने कहा कि कोर्ट जिला निगरानी समितियों की रिपोर्ट का अध्ययन कर इस मामले में कोई निर्णय लेगी । मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी ।