हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के समस्त पत्राचार हिन्दी में होंगे ।

नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की गुरुवार को बार सभागार में हिन्दी दिवस पखवाड़े के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें तय किया गया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन समस्त पत्राचार हिन्दी में करेगा ।

गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन रजत मित्तल द्वारा की गयी। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृ भाषा है तथा इसको अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, इसके लिए समस्त कार्यों में हिन्दी भाषा का उपयोग अधिक से अधिक किया जाना अति आवश्यकीय है। गोष्ठी का संचालन वीरेन्द्र सिंह रावत महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह रावत (महासचिव) द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि हिन्दी भाषा को और अधिक लोकप्रिय एवं सशक्त बनाने हेतु हाईकोर्ट बार एसोसिएशन उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा आज ही से सारे पत्राचार हिन्दी भाषा में किये जायेंगे। गोष्ठी में मधु नेगी सामंत (उपाध्यक्ष), विश्व प्रकाश बहुगणा, भुवनेश जोशी, कुन्दन सिंह, हिमांशु राठौर, ममता आर्या, आयुष गौड़, ध्रुव चन्द्र, प्रेम प्रकाश भट्ट, जी० एस० संधू (वरिष्ठ अधिवक्ता), सैययद नदीम खुर्शीद, त्रिभुवन सिंह फर्त्याल, जयवर्धन काण्डपाल, संजय भट्ट, योगेश पचोलिया, ए०डी० त्रिपाठी, विपुल पैन्यूली, त्रिलोक चंद, सीमा साह, मीना बिष्ट, ललित शर्मा सहित कई अधिक्ता उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page