नैनीताल। हाईकोर्ट ने प्राईवेट आईटीआई के एससी-एसटी व ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति जारी करने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया। कोर्ट ने कहा है कि याचिका में यह साफ नहीं है कि कितने छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली या कितनों के हित प्रभावित हो रहे है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया।
मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार दलित मुस्लिम पिछडा वर्ग एकता संगठन समिति ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि 2017 से 2019 तक प्राईवेट आईटीआई में एससी-एसटी व ओबीसी छात्रों को समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि भारत सरकार ने इन छात्रों को जीरो एडमिशन व छात्रवृत्ति का भुगतान बाध्यकारी किया है। पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने ज‌नहित याचिका को निस्तारित कर दिया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page