नैनीताल । प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की वर्तमान में गतिमान चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने से उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है । वर्तमान में संघ के ब्लॉक स्तर पर चुनाव प्रक्रिया चल रही है ।
उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव को लेकर प्रदेश का एक गुट वर्तमान में चल रही निर्वाचन प्रक्रिया को रुकवाने को लेकर लामबंद है जबकि वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई विकासखंडों में चुनाव कराए जा चुके हैं जबकि कई क्षेत्रीय इकाइयों के निर्वाचन गतिमान है।
निर्वाचन प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका धन नाथ गोस्वामी एवं हिरदेश कुमार की ओर से दायर है जबकि
प्रांतीय तदर्थ समिति के सदस्य मनोज तिवारी नैनीताल एवं वीरेंद्र कटैत आदि चुनाव प्रक्रिया पक्ष में पैरवी के लिये अधिवक्ता नियुक्त किये थे ।
मामले में सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ ने चुनाव प्रक्रिया रोकने से इनकार करते हुए अगली सुनवाई की तिथि चार सप्ताह बाद की नीयत की है ।