नैनीताल । अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड की हाईकोर्ट इकाई द्वारा मंगलवार को अंतरष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बार सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी थी । न्यायमूर्ति बाहरी ने कहा कि उत्तराखंड हाईकोर्ट में करीब एक माह के अपने कार्यकाल से वे सन्तुष्ट हैं । उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अग्रणी है । यहां विधान सभाध्यक्ष, राज्य की मुख्य सचिव, हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश सहित कई पदों पर महिलाएं आसीन हैं । जो सम्मान की बात है ।
अधिवक्ता परिषद की राज्य अध्यक्ष जानकी सूर्या ने मुख्य न्यायाधीश व अन्य न्यायधीशों सहित समस्त अधिवक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को होता है लेकिन 8 मार्च को शिवरात्रि का अवकाश होने के कारण यह आयोजन आज किया गया है । उन्होंने इस आयोजन में अधिवक्ताओं की बड़ी संख्या में भागीदारी करने को महिला सम्मान की बात बताया । उन्होंने मुख्य न्यायधीश को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता लोकेंद्र डोभाल ने किया ।
इस कार्यक्रम में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी,न्यायमूर्ति आलोक वर्मा,न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल,न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित,न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा, रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी, महाधिवक्ता एस एन बाबुलकर,मुख्य स्थायी अधिवक्ता चन्द्रशेखर रावत,अपर महाधिवक्ता गजेंद्र सिंह संधू,वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी,एस के मण्डल,श्वेता बडौला डोभाल,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी सी एस रावत,महासचिव सौरभ अधिकारी, यशवर्धन कांडपाल,भाष्कर जोशी,सुयश पन्त सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे । जिसमें महिला अधिवक्ताओं की संख्या अधिक रही ।