हल्द्वानी । कुमाऊमण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान को जारी रखते हुए हिमालयन इंपैक्ट ट्रस्ट द्वारा बीते रोज रविवार को लाल कुआं के डॉली वन क्षेत्र के अंतर्गत जमनिया बीट में मिश्रित प्रजाति के 1300 पौधों का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण में बेल, कंजू, कनक चंपा और शीशम के पौंध मुख्यतः रोप गए ।
इस अवसर पर हिमालयन इंपैक्ट ट्रस्ट की सह संस्थापक श्रुति तिवारी , प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आजाद कुमार, रेंज ऑफिसर नवीन पवार, फॉरेस्टर अमर सिंह गढ़िया, वन बीट अधिकारी बबीता और वंदना आदि मुख्यतः शामिल थे।