नैनीताल । सी आर एस टी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन द्वारा आयोजित 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंटमें लौंगव्यू पब्लिक स्कूल ने लेक्स इंटरनेशनल भीमताल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है ।
शनिवार को प्रतियोगिता पहला सेमी फाइनल लेक्स इटरनेशनल भीमताल व लौंगव्यू पब्लिक स्कूल नैनीताल के मध्य खेला गया। जिसमें लौंगव्यू पब्लिक स्कूल ने 2- 0 जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबले में अपना स्थान पक्का किया । लौंगव्यू पब्लिक स्कूल की इर से कर्णव वर्मा के प्रथम हाफ में किये गोल के बदौलत आगे रही और दूसरे हाफ में आरुष रावत ने दूसरा गोल कर अपने टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई । मैच में निर्णायक प्रेम सिंह बिष्ट्र, भगवत मेर,अर्जुन रहे । खेल को सुव्यवस्थित करने हेतु , मैदान की व्यवस्था के लिए चंदन, मनोज, वीरेंद्र व नरेंद्र आदि ग्राउंड मेन वर्षा के बीच भी डटे रहे। कल प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला सनवाल स्कूल एवं सेंट जोसेफ कॉलेज के मध्य खेला जाएगा । प्रतियोगिता का फाइनल 15अगस्त को खेला जाएगा। उद्घोषक मनोज कुमार रहे।