नैनीताल । श्रीराम सेवक सभा के 27 वें फागोत्सव के तहत सोमवार को अपरान्ह 1 बजे से सभा भवन से होली जुलूस निकलेगा । जिसमें स्वांग का प्रदर्शन भी होगा । होली जुलूस के लिये रामसेवक सभा द्वारा क्विंटल के हिसाब से अबीर गुलाल मंगाया गया है ।
रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि होली जुलूस पूरे बाजार में भ्रमण करेगा । उन्होंने बताया कि रामसेवक सभा भवन में देर शाम 9 बजे होलिका दहन होगा । उन्होंने जनमानस से इन कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है ।